आगरा में युवकों का दुस्साहस: स्कूटी सवार युवती से छेड़खानी, टक्कर मारकर गिराया

आगरा में यमुना किनारा मार्ग पर रविवार रात बाइक सवार शोहदों ने दुस्साहसिक तरीके से स्कूटी सवार युवती का कई किलोमीटर तक पीछा किया। रास्तेभर छेड़छाड़ करते रहे। डरी सहमी युवती कुछ नहीं कर सकी। घर जा रहे ट्रैफिक सिपाही ने शोहदों को टोका। मगर, वो धमकी देने लगे। सिपाही ने मोबाइल से वीडियो बनाकर छत्ता पुलिस को सूचना दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी रोमियो पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

वारदात रात करीब 10 बजे की है। छत्ता क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती फतेहाबाद मार्ग पर स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में स्कूटी में खराबी आ गई। बुलेट बाइक सवार 3 युवकों ने मदद की। वो स्कूटी को धक्का देने लगे। रास्ते में एक बाइक पर दो युवक आए और छेड़छाड़ करने लगे। बारिश की वजह से सड़क पर अंधेरा था। मदद करने वाले युवक भी कुछ नहीं बोले। इससे शोहदों का दुस्साहस बढ़ गया।

यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल में तैनात सिपाही राजीव कुमार पुलिस आयुक्त कार्यालय से बैठक के बाद घर लौट रहे थे। श्मशान घाट तिराहे पर उन्होंने युवकों की हरकत देख ली। उन्होंने युवकों को टोका। मगर, वर्दी में न होने से युवकों ने उन्हें धमका लिया। कुछ बोलने के बजाय उन्होंने मोबाइल से वीडियो बना लिया। बाइक की स्पीड बढ़ाकर बेलनगंज पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस की मदद से बाइक सवार शोहदों को पकड़ लिया गया।

एंटी रोमियो प्रभारी ने दर्ज कराया केस

छत्ता थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने तहरीर नहीं दी। इस पर एंटी रोमियो प्रभारी ने केस दर्ज कराया। आरोपी छमछम गली, गुदड़ी मंसूर खां निवासी यूसुफ अली और हींग की मंडी निवासी फिरोज हैं। बाइक यूसुफ की थी। आरोपियों को जेल भेजा गया।

वीडियो में दिखी हरकत

पुलिस ने जांच में वीडियो को शामिल किया है। यह वायरल भी हो गया है। बाइक सवार शोहदे युवती की स्कूटी के साथ-साथ चलते हुए उसे परेशान कर रहे हैं। रास्ते से लोग भी निकल रहे हैं। सिपाही ने आरोपियों का पीछे से वीडियो बनाया है।

सिपाही के साहस से बची

सिपाही राजीव कुमार के साहस ने एक बेटी बच गई। वायरल वीडियो देखने के बाद लोग यही कह रहे कि आए दिन हैवानियत के मामले सामने आ रहे हैं। कोलकाता में महिला चिकित्सक से दरिंदगी का मामला चर्चा में है। सिपाही हिम्मत नहीं दिखाता तो शोहदे कुछ भी कर सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here