औरैया: बुजुर्ग महिला के गांव पहुंचे डीएम साहब, अपने हाथों से खिलाई मिठाई

यूपी के औरैया से दिल को खुश कर देने वाला मामला सामने आया है. जिलाधिकारी ने बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से लड्डू खिलाए .औरैया जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जबसे जिले का चार्ज संभाला है तब से वह एक ना एक ऐसे कार्य करते है जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं.

मामला बेला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी में आज औरैया जिलाधिकारी डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पहुंचकर मौके पर समस्या का निस्तारण किया. साथ ही गांव की बुजुर्ग महिला को अपने हाथों से लड्डू खिलाए. ग्राम मल्हौसी की निवासी पीड़ित महिला उर्मिला देवी ने कुछ समय पहले जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखा था.

बुजुर्ग महिला ने लिखा था शिकायत पत्र

जानकारी के मुताबिक महिला में पत्र में बताया था कि उन्होंने डेढ़ साल पहले गांव में अपने 5 बीघा खेत का 1 बीघा खेत जलनिगम को सशर्त दान में दिया था, जिसके बदले में जलनिगम द्वारा उनके पुत्र को नौकरी देने की बात कही थी. महिला ने लेखपाल व ग्रामविकास अधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा की इन लोगों को भी इस बात की पूरी जानकारी थी, लेकिन जलनिगम की तरफ से पीड़ित के पुत्र को न ही कोई नौकरी मिली.

जमीन पर कर लिया अपना कब्जा

महिला ने आरोप लगाए कि जलनिगम के लोगों ने 1 बीघा की जगह डेढ़ बीघा जमीन पर अपना कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत उन्होंने लेखपाल व ग्रामविकास अधिकारी को दी लेकिन कोई समस्या का समाधान नही हुआ. इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने गांव जाकर महिला और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

साथ ही पीड़ित महिला को मौके पर ही निस्तारण करते हुए कहा कि पीड़ित की जिस जगह पर कब्जा हुआ है,उनको उतनी जगह के हिस्सा कहीं और दे दिया जाएगा. इसके तत्पश्चात गांव की एक बुजुर्ग महिला अन्नपूर्णा (बुआ) ने जिलाधिकारी के अच्छे मानवीय व्यवहारों से खुश होकर लड्डू ले आई, जिसे जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्ग महिला को खिलाएं लड्डू तो ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here