औरैया: चालक के ब्रेक लगाने पर डंपर में घुसा ट्रक, दो की मौत

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 207 माइल स्टोन पर रात लगभग तीन बजे ऐरवाकटरा की तरफ जा रहे डंपर के चालक के अचानक से ब्रेक लगाने पर तेज गति से आ रहा ट्रक पीछे से जा घुसा। जिससे ट्रक चालक समेत दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मौके पर मृत घोषित कर दिया।

जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रक मालिक चंद्रशेखर निवासी ऐरवाकटरा ने बताया कि ट्रक चालक मऊ घूरा कोतवाली बिधूना निवासी शब्बीर (36) पुत्र औसद ट्रक की मरम्मत के बाद रात उसे क्लीनर रूरूखुर्द बिधूना निवासी अजय (25) पुत्र सदन सिंह के साथ औरैया से लेकर ऐरवाकटरा आ रहा था। जैसे ही उनका ट्रक फफूंद क्षेत्र में 207 माइल स्टोन पर पहुंचा तभी अचानक से आगे जा रहे डंपर के चालक ने ब्रेक लगा दिया।

जिससे ट्रक पीछे से डंपर में जा घुसा।ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से चालक व क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पुलिस ने जानकारी मिलते ही घायलों को रात में ही एंबुलेंस से 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने शब्बीर को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान कुछ देर बाद अजय ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर सुबह पहुंचे परिजनों का बुरा हाल रहा। शब्बीर के तीन छोटी-छोटी बेटियां व एक 12 साल का पुत्र है। घटना से दोनों मृतकों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। कोतवाली प्रभारी औरैया पंकज मिश्रा ने बताया कि हादसा फफूंद थाना क्षेत्र में हुआ था। फफूंद पुलिस को भी जानकारी दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here