औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात दो युवक एक युवती को अगवा करके एक मकान में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। युवती ने आरोपियों से छूटकर जान बचाई। शिकायत लेकर घर पहुँची मां-बेटी और भाई की आरोपियों ने पिटाई कर डाली। पीड़िता के पिता ने कई को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
तहरीर के मुताबिक, गांव निवासी 21 वर्षीय युवती शुक्रवार रात करीब 8 बजे घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोसी दो युवक युवती के पास पहुंचे और युवती को अगवा करके पास के ही मकान में ले गए। आरोप है कि वहां दोनों आरोपियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पर पहुँंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।रात में ही पीड़िता की माँ, भाई और बहन आरोपियों के घर पर शिकायत करने पहुंचे।
आरोप है कि आरोपियों ने तीनों माँ, बेटी और भाई की लाठी डंडों से पिटाई की। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की घमकी दे डाली। शनिवार की सुबह पीड़ित परिवार औरंगाबाद थाने पर पहुँचा और आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी। एसओ प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।