अयोध्या गैंगरेप केस: आरोपी का हो डीएनए टेस्ट- अखिलेश यादव

अयोध्या गैंगरेप केस में सियासत तेज हो गई है. मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने पीड़िता के साथ न्याय की मांग की है. अखिलेश ने कहा कि इस कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है.

पीड़िता को तत्काल 20 लाख की मदद करे सरकार- सपा

वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है सरकार मामले में पीड़िता की मदद करने की जगह समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश में लगी है. सरकार पीड़िता को तत्काल 20 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान करे.

भाजपा सरकार कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाले न कि उसपर सियासत करे।

दोषी को क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।

सपा सरकार में कितने DNA टेस्ट हुए- मायावती

उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए, इसे क्या समझा जाए जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं?

भेदभाव से ऊपर उठकर सरकार उठाए ठोस कदम

मायावती ने आगे कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अयोध्या और लखनऊ आदि की घटनाएं काफी चिंचित करने वाली है. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी और राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर है.

साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।

मोईद खान के घर पर चला CM योगी का बुलडोजर

योगी सरकार ने अयोध्या गैंगरेप केस के आरोपी मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. प्रशासन की टीम आरोपी मोईद खान के घर पर बुलडोजर चला दी. इसके अलावा मोईद खान की बेकरी भी सील कर दी गई है. उसके बेकरी का लाइसेंस भी रद्द होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here