अयोध्या। हनुमानगढ़ी के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आया है। फूड सेफ्टी विभाग की जांच में लड्डू और घी की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। अयोध्या आने वाले 99 प्रतिशत श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करते हैं, इसलिए यह मामला उनकी आस्था से जुड़ा संवेदनशील विषय बन गया है।
प्रसाद की परंपरा और चेतावनी
हनुमानगढ़ी में परंपरागत रूप से भगवान बजरंगबली को बेसन के लड्डू अर्पित किए जाते हैं। हनुमानगढ़ी के संत संजय दास ने पहले ही सभी विक्रेताओं को उच्च गुणवत्ता वाले घी और बेसन का उपयोग करने की सलाह दी थी।
दूसरे खाद्य पदार्थों में भी मिली खामी
जांच में अयोध्या धाम की एक दुकान से लिए गए पनीर का नमूना भी मानक पर खरा नहीं उतरा। अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं की आस्था को कोई ठेस न पहुंचे।