बुजुर्गों के लिए 1000 रुपये में अयोध्या-नैमिषारण्य टूर, गाइड के साथ यात्रा की सुविधा

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के अवसर पर लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या के लिए विशेष एक दिवसीय गाइड टूर शुरू कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस टूर का शुल्क 1000 रुपये रखा गया है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह यात्रा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और रियायती दरों पर यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। नैमिषारण्य के लिए यह टूर हर शुक्रवार, रविवार और सोमवार को सुबह 8 बजे लखनऊ से शुरू होगी और शाम 7:30 बजे लखनऊ वापस आएगी। प्रति यात्री शुल्क 1700 रुपये है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1000 रुपये तय किया गया है। इस यात्रा में श्रद्धालु चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी और ललिता देवी मंदिर समेत नैमिषारण्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।

वहीं अयोध्या दर्शन के लिए यात्रा शनिवार और रविवार सुबह 8 बजे लखनऊ से रवाना होगी और रात लगभग 8:30 बजे लखनऊ लौटेगी। इस यात्रा का शुल्क प्रति यात्री 2000 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1000 रुपये रखा गया है। यात्रियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी सहित अयोध्या के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया ने बताया कि इन टूर पैकेज में धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ पौराणिक आख्यान और ऐतिहासिक प्रसंगों की जानकारी भी दी जाएगी। प्रत्येक यात्रा में स्थानीय गाइड मौजूद रहेंगे, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़े रोचक किस्से साझा करेंगे। पैकेज में लंच, नाश्ता और स्मृति-चिह्न भी शामिल हैं। इच्छुक यात्री ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in पर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here