अयोध्या: पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक व 26 एलपीजी सिलेंडर बरामद किए

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर सोहावल चौराहे पर अजय साहू के घर में सोमवार रात पुलिस ने छापा मारकर 35 बोरी आतिशबाजी, तीन बोरी विस्फोटक पदार्थ और 26 एलपीजी सिलेंडर बरामद किया है। आरोपी अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने दलबल के साथ सोमवार रात 9:30 बजे अजय साहू के घर पर छापा मारा। घर की तलाशी के दौरान एक कमरे में 35 बोरी आतिशबाजी तथा तीन बोरी विस्फोटक पदार्थ के साथ-साथ 18 भरे तथा आठ खाली गैस सिलेंडर को बरामद किए।

मौके पर मौजूद अजय साहू एवं उसके भाई विजय साहू को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में अजय साहू ने अवैध तरीके से पटाखों का कारोबार करने एलपीजी सिलेंडरों की कालाबाजारी करने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद अजय के भाई विजय को पुलिस ने छोड़ दिया।

थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सोहावल चौराहा स्थित मकान में अवैध विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था जिसके बाद भारी मात्रा में पटाखों और विस्फोटक को बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।

वहीं, इससे पहले भी इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से मात्र पांच सौ मीटर दूर सेमरा गांव में सात जुलाई की रात हुए विस्फोट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ बोरियों में बारूद व पटाखा बनाने का सामान बरामद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here