उत्तरप्रदेश आजम खां ने जेल से बाहर आने के बाद बसपा में शामिल होने की चर्चाओं को किया खारिज By Desk - September 24, 2025 सपा नेता आजम खां ने जेल से आने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बसपा में जाने की चर्चाओं को खारिज किया। कहा कि जेल में जो नेता उनसे मिलने नहीं आए उनके लिए मन में कोई नाराजगी नहीं है। वह चाहते हैं कि सभी खुश रहे। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें