आजम खान से मिलने जेल तक पहुंचा बेटा अदीब आजम, रिहाई में फंसा पेंच

सीतापुर। पूर्व मंत्री आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह तय मानी जा रही है। जिला कारागार से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी रिहाई से संबंधित चालान सोमवार तक जमा नहीं हो सका था। अब अदालत खुलने के बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने पर सुबह 10 बजे के बाद उन्हें जेल से छोड़ा जा सकता है।

आजम खान को रिसीव करने के लिए उनके बेटे अदीब आजम पहले ही सीतापुर पहुंच गए हैं। कारागार अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान के खिलाफ दर्ज करीब 70 मामलों में रिहाई के आदेश प्राप्त हुए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर 2023 से आजम खान सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध हैं। प्रयागराज हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जुड़ने के चलते उनकी रिहाई अटक गई थी। बीते 20 सितंबर को वारंट जारी न हो पाने के कारण भी प्रक्रिया लंबित रही।

हाल ही में आजम खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी दी थी। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख एक अक्टूबर तय की है। इसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here