आजमगढ़: शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई

यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में फरवरी 2022 के दौरान हुए जहरीली शराब कांड (Jahrili Sharab Kand) में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) के विधानसभा क्षेत्र में शराब बाहुबली के भांजे रंगेश के ठेके से बेची गई थी, लेकिन इस कांड का असली खिलाड़ी खुद रमाकांत यादव है। पुलिस जांच में सामने आाय है कि उसी के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमें में शामिल कर लिया है। अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। अब इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं। इसमें 3 पर गैंगस्टर, तीन पर एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि तीन के खिलाफ गैंगस्टर की संस्तुति डीएम को भेजी गई है।

विधानसभा चुनाव से पहले 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में यह कांड हुआ था। बाहुबली विधायक रमकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब बेची गई थी। इसको पीने के बाद मौत का सिलसिला शुरू हो गया था। इस जहरीली शराब कांड में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो कईयों के आंख की रोशनी चली गई थी। वहीं दर्जनों को कई अन्य तरह की परेशानियां झेलनी पड़ीं थी।

पहले भांजे समेत 13 पर दर्ज था केस
घटना के अगले ही दिन माहुल से कुछ ही दूरी पर तीन आलीशान मकानों में दवा लाइसेंस के नाम पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया गया था। जहां से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अहरौला थाने में रंगेश यादव सहित 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रंगेश यादव व दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस यही नहीं रूकी बल्कि गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की। पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम और शाहबाज के खिलाफ रासुका लगाई गई थी। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।

जहरीली शराब मामले की विवेचना अभी है जारी
इस मामले की विवचना अभी जारी है। अब इस पूरे खेल में बाहुबली रमाकांत यादव के शामिल होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद रमाकांत का नाम भी मुकदमें में शामिल कर लिया गया है। रमाकांत यादव से पूछताछ के लिए अब पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here