आजमगढ़: शराब की दुकान में लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के भैसाड़ पुल के पास रौनापार क्षेत्र में देशी शराब की दुकान पर लूट करने वाले आरोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक मदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घायल बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, लूट की शराब, पैसे, दो तमंचा, कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया।

ये है पूरा मामला 
जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के मसुरियापुर गांव निवासी संजय सिंह ने सात जनवरी को रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। आरोप था कि सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में संचालित उसकी देशी शराब की दुकान में जमुवारी गांव निवासी लालमन प्रसाद सेल्समैन सो रहे थे। भोर में तीन से चार बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि नकाबपोश चार बदमाश अचानक उसपर हमला कर दिए। इसके बाद तीन पेटी शराब व बिक्री का 45 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। 

आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस

police encounter in Azamgarh four robbery accused arrested one injured

पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी। शुक्रवार की भोर में पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल बदमाश महराजगंज थाना क्षेत्र के काजी अमीर अहमद जोत निवासी संत विजय, रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा मगर्वी करन यादव, महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी आकाश पटेल व अहिर गांव मुरादपुर गांव निवासी सौरभ विश्वकर्मा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड में महराजगंज थाना क्षेत्र के काजी अमीर अहमद गांव निवासी आरोपी संत विजय के दाहिने पैर में गोली लगी। अन्य तीन बदमाशों को घेरेबंदी कर पकड़ लिया गया। 

लूट की कई घटना को दे चुके अंजाम
पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ किया तो कई खुलासा हुआ। आरोपी ने बताया कि सात जनवरी 2025 को वह अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से जाकर थाना रौनापार के ग्राम केवटहिया स्थित देशी शराब की दुकान में लूट किये थे। उसी रात बिलरियांगज थाना क्षेत्र के अंडाखोर में देशी शराब के ठेका से चोरी किए थे और उसी रात को ही कोतवाली आजमगढ़ के आहोपट्टी स्थित शराब की दुकान में लूट करने का प्रयास किए लेकिन सेल्समैन द्वारा दरवाजा न खोलने व शोर करने पर वह डर गए। पकड़े जाने के डर से वहां से भाग गए। वहीं,एक जनवरी 2025 को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर शराब के ठेका से चोरी किये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here