बदायूं: खुला मिला अंग्रेजी का पेपर पैकेट, आज फिर होगी परीक्षा

बलिया में पेपर लीक कांड की आंच बदायूं तक पहुंची थी। इंटरमीडिएट अंग्रेजी प्रश्नपत्र यहां भी रद्द हुआ। यही पेपर अब बुधवार को होना है। इससे पहले फिर नया घटनाक्रम सामने आया है। भटपुरा स्थित रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को सूचना दी कि अंग्रेजी पेपर के पैकेट पर लाल रंग का टेप लगा है।

अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचते, उससे पहले ही इन लोगों ने उस पैकेट का फोटो विभागीय ग्रुप में वायरल कर दिया। मामले में केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है। हालांकि इसे पेपर लीक मानने से अधिकारी इनकार कर रहे हैं।

बलिया में इंटरमीडिएट का पेपर लीक होने के बाद बदायूं समेत 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त करा दिया गया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 अप्रैल को इस पेपर को दोबारा कराने का फैसला लिया। ऐसे में बोर्ड कार्यालय से अंग्रेजी विषय के नए प्रश्नपत्रों को बदायूं भेजा गया। इसका वितरण सोमवार को डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार के निर्देशन में कराया गया। देर शाम तक सभी 98 केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को वितरित कर दिया गया। रात में अधिकारियों को सूचना मिली की भटपुरा में जो अंग्रेजी विषय के पेपर का पैकेट पहुंचा है, वह कटा हुआ लग रहा है और उस पर लाल रंग का टेप चिपका है।

सूचना मिलते ही रात में अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा राकेश कुमार, जेडी अजय कुमार द्विवेदी, डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार और एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा भटपुरा स्थित रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने पैकेट की जांच की। 

जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रश्नपत्र के पैकेट पर लाल रंग को टेप चिपका हुआ था। उस टेप से लिफाफे को सील किया गया था। यहां पेपर बोर्ड कार्यालय की ओर से ऐसे ही भेजे गए थे। पेपर लीक होने की जैसे कोई बात नहीं है, लेकिन इससे पहले ही भटपुरा पर तैनात केंद्र व्यवस्थापक राहुल कुमार और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट भगवान किशोर ने विभागीय ग्रुप में पेपर के पैकेट का फोटो वायरल कर दिया। इसको लेकर डीआईओएस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को केंद्र से हटा दिया है।

देर शाम सूचना मिली थी तो तुरंत में अपर सचिव माध्यमिक, जेडी, एसडीएम केंद्र पर पहुंच गए। वहां पर जांच के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली। जानबूझकर विभाग की छवि धूमिल करने और पैकेट का फोटो ग्रुप में डालकर भ्रम फैलाने के चलते केंद्र व्यवस्थापक राहुल कुमार और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भगवान किशोर को हटा दिया है। उनकी जगह पर अन्य की तैनाती कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here