बदायूं: पिता से रंजिश में मासूम पर बाइक चढ़ाकर कर दी थी हत्या

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर से तीन मई को लापता तीन वर्षीय मासूम काजल की उसी दिन गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्ची के पिता से रंजिश के चलते आरोपी प्रदीप और उसके साढू वीरेंद्र ने पहले मासूम पर बाइक चढ़ाई, फिर घर ले जाकर गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद रात में शव जंगल में लेकर सरकारी नलकूप के वोरबेल में फेंक दिया गया।

पांच महीना बाद पुलिस ने प्रदीप और वीरेंद्र को पकड़ा तो पूछताछ के दौरान दोनों ने हकीकत बयां कर दी। दोनों आरोपी साढू हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को वोरबेल से काजल की हड्डियां भी बरामद कर लीं। हड्डियों का डीएनए परीक्षण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here