काशी में अचानक जमकर बरस पड़े बदरा, शहर के कई इलाकों में जलभराव

उमस भरी गर्मी से परेशान वाराणसी के लोगों को गुरुवार को हुई बारिश से राहत मिली। दोपहर बाद शहर में झमाझम बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन जलभराव के चलते बीएचयू कैंपस समेत शहर के अन्य इलाकों में जलभराव के कारण लोगों की सांसत बढ़ गई। 

तेज हवा और कड़कड़ाती बिजली के साथ शुरू हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने उमस से राहत महसूस की। बारिश होने से लोगों ने भीगकर भी मौसम का आनंद लिया।

Heavy rain in Varanasi with thunder and lightning see latest rainy weather photos

शहरी क्षेत्र में बीएचयू, सुंदरपुर, नरिया, भिखारीपुर, बरेका आदि जगहों पर झमाझम बारिश हुई। उधर, ग्रामीण इलाकों में भी तेज बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया।

Heavy rain in Varanasi with thunder and lightning see latest rainy weather photos

गुरुवार को सुबह से मौसम साफ रहा। हालांकि हर दिन की तुलना में धूप कम रही। लेकिन उमस ज्यादा रही, इस वजह से लोग परेशान हो गए। दोपहर बाद से अचानक काले बादल छाए और देखते- देखते ही बारिश भी शुरू हो गई।

Heavy rain in Varanasi with thunder and lightning see latest rainy weather photos

बारिश की वजह से शहर में जगह- जगह जलभराव हो गया। इस वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने के बाद ककरमत्ता ओवरब्रिज के शुरुआत वाली जगह से लेकर नीचे भी जगह-जगह जलभराव हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here