बागपत: भाई ने की बहन की चाकू से हत्या

प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने घर में अपनी बहन की चाकू से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपित मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी है।

ग्राम तिलपनी निवासी 17 वर्षीय तरन्नुम पुत्री सादाब की बुधवार शाम करीब 7.30 बजे बड़े भाई मोनिस ने घर पर स्वजन की मौजूदगी में ही सब्जी काटने वाले चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। आरोपित युवक चाकू लहराता हुआ मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सीओ अनुज कुमार मिश्र, सिंघावली थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा।

सीओ का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि तरन्नुम का रिश्ते के मामा (चाची के भाई) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो पड़ोसी गांव का ही रहने वाला है। यह मोनिस को पसंद नहीं था। इसी के चलते मोनिस ने चाकू से प्रहार कर तरन्नुम की हत्या की। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग का पता चलने पर तरन्नुम को मोनिस ने कई बार समझाया, लेकिन तरन्नुम ने युवक से मिलना बंद नहीं किया था। तरन्नुम रोजे से थी। घर पर रोजा इफ्तारी की तैयारी चल रही थी। तभी मोनिस की तरन्नुम से प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हो गई। मोनिस ने घर का चाकू उठाया और तरन्नुम की गर्दन कर वार कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here