बागपत: पेशी पर लेकर जाते वक्त पुलिस की पिस्टल छीनकर भागे हत्यारे

बागपत जनपद में बच्चे शौर्य की हत्या के आरोपी कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आते समय पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग निकले। हालांकि इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेर लिया। वहीं पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार हत्यारोपी विनीत और नीरज उर्फ डैनी पुलिस के गाड़ी से कूदकर खेतों में घुस गए। हालांकि पुलिस ने दोनों को घेर लिया। भागने के प्रयास के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस दोनों को अस्पताल में लेकर पहुंची है। 

खेकड़ा में पोस्टमार्टम के बाद बालक शौर्य का शव बुधवार की सुबह गांव मे पहुंचा। बालक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने गांव के मोक्ष धाम में बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।  

क्षेत्र के फखरपुर गांव से ग्रामीण सोनवीर सिंह का 6 वर्षीय पुत्र शौर्य 15 दिसंबर की शाम ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौटते समय लापता हो गया था। मंगलवार की शाम गांव जंगल में ग्रामीण अशोक के गन्ने के खेत में मिट्टी में दबा हुआ उसका शव मिला था।

बालक की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी  रिश्ते के चाचा विनीत और उसके दो साथियों नीरज उर्फ डैनी और अक्षित को हिरासत में लेकर शव को बरामद किया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह शौर्य का शव गांव में पहुंचा। पुलिस बुधवार को आरोपी विनीत और नीरज को पेशी पर लेकर जा रही थी। इसी दौरान दोनों पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here