झज्जर रोड स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास बने एक अवैध पीवीसी कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और रबर का सामान होने के कारण लपटें तेजी से फैल गईं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े पांच घंटे में आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना में गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते पास स्थित वर्कशॉप संचालकों ने अपनी गाड़ियां बाहर निकाल लीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। बहादुरगढ़, झज्जर, रोहतक, सांपला और एम्स बाढ़सा से कुल 11 दमकल गाड़ियां और 33 कर्मचारी मौके पर जुटे रहे।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आसमान में उठते काले धुएं के गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने ऐसे अवैध गोदामों को आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में बड़ा खतरा बताया और कार्रवाई की मांग की।
डीसी स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, डीएमसी और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को अवैध पीवीसी गोदामों को सील करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने बताया कि पिछले तीन महीनों में 70 से अधिक अवैध गोदाम और फैक्ट्रियां बंद कराई गई हैं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आग बेहद भीषण थी, जिसे काबू करने में लंबा समय लगा और कई जिलों की गाड़ियां लगानी पड़ीं।