बहराइच : आंधी के दौरान लगी भीषण आग, नौ आशियाने जलकर राख

तेज रफ्तार आंधी के दौरान अचानक उठी चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में नौ आशियाने आ गए। वहीं तेज आंधी से उठ ही भीषण आग की लपटों से अन्य गांवों में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया।

आग में फंसकर एक मवेशी भी झुलस गया।खैरीघाट थाने के रायगंज के मजरे दीनापुरवा नई बस्ती में आंधी के दौरान उठी चिनगारी से आग भड़क उठी। जोशी, जवाहिर यादव, दुर्गेश कुमार, छत्रपाल, फूल कुमार, प्रदीप, राजेश, धर्मेन्द्र आदि के आशियाने आग की चपेट में आ गए।

आंधी के दौरान आग बुझाने की कोशिश में काफी बाधा आई। आग के उठते शोलों से अन्य गांवों में आग फैलने की आशंका बन गई। लोगों ने काफी हिम्मत से संघर्ष कर आग पर काबू पाया। आग में फंसकर जवाहिर की बछिया झुलस गई।

ग्राम प्रधान शैलेन्द्र वर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को जानकारी दी। राजस्व लेखपाल अरुण कुमार मौके पर पहुंच गए। इस अग्निकांड में लगभग नौ लाख की सम्पत्ति के नष्ट होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here