बलिया: जनता ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया हैं: शाह

यूपी विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान का दौर अब पूर्वांचल में दस्तक दे चुका है। रविवार को बलिया में गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो जनसभा में विरोधियों पर जमकर वार किया।

उन्होंने कहा कि चार चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने 300 से ज़्यादा सीटों के साथ चार चरणों में हुए मतदान से प्रदेश में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। 5वें, छठे, और सातवें चरण में पूर्वांचल की जनता को इसपर बहुत बड़ी इमारत को बनाने का काम करना है।

फेफना और बांसडीह में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि  जहां सपा-बसपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर सिर्फ अपना भला किया तो वहीं भाजपा ने दिन-रात प्रदेश के गरीब, किसान और वंचित वर्ग के लिए काम किया। उत्तर प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को सेवा का अवसर देने का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

शाह बोले….तो हमारे भाग्य में काम करने का मौका नहीं आता

अमित शाह ने कहा कि पहले यूपी में माफियाओं का ही राज था। गृहमंत्री ने जनता से पूछा कि आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, आजम खान कहां हैं? इस पर जनता ने कहा कि जेल में है। योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि करोड़ों रुपये का भूमि माफियाओं से मुक्त कराने का काम योगी जी ने किया है।जबकि, समाजवादी पार्टी के शासन में डकैती में, लूट, हत्या, दुष्कर्म में यूपी नम्बर वन था। पूरे यूपी से माफिया का राज समाप्त करके कानून व्यवस्था स्थापित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। ये काम हाथी भी नहीं  कर सकता, ये साइकिल भी नहीं कर सकती।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस 70 के दशक में कहती थी ‘गरीबी हटाओ’। सपा-बसपा खुद को गरीबों की पार्टी कहते हैं। अगर गरीबों के लिए कुछ किया होता तो हमारे भाग्य में काम करने का मौका नहीं आता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here