बलरामपुर: राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के मथुरा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर में अष्टधातु की राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति मंगलवार की रात चोरी हो गई। इसके बाद भड़के लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को मथुरा बाजार में दुकानें बंद कर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

मंदिर के संरक्षक बीरबल उर्फ हरिराम कसौंधन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे के बीच सैकड़ों साल पुराने मंदिर में राम, जानकी, लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति व लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई। बताया कि उनका बेटा आशीष जब रात में मंदिर का ताला बंद करने पहुंचा तो देखा कि मंदिर से मूर्ति गायब थी। पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही पुलिस अफसरों ने पहुंचकर जानकारी ली। 

बुधवार की सुबह बाजार में मूर्ति चोरी की जानकारी अन्य लोगों को हुई। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी चोरी की गई मूर्ति की बरामदगी की मांग कर रहे थे बाद में पुलिस अफसरों ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here