बलरामपुर: बाइक बचाते हुए एसयूवी नाले में गिरी, तीन की मौत

कोतवाली देहात क्षेत्र के नरकटिया गांव के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में एक एसयूवी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

उतरौला क्षेत्र के पांच लोग एसयूवी (बोलेरो) में सवार होकर बहराइच इलाज के लिए जा रहे थे। नरकटिया गांव के पास वाहन चालक गुलाम रसूल ने अचानक सामने आई बाइक को बचाने के प्रयास में गाड़ी मोड़ी, लेकिन वाहन सीधे सुआव नाले में गिर गया।

हादसे में प्रेमा देवी (30), पत्नी तुलाराम, निवासी बायभीट, मौके पर ही घायल होकर दम तोड़ गईं। उनके बहनोई सिताराम (50), निवासी गनेशपुर, उतरौला, की भी मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कांधभारी (25), निवासी बहराइच, को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि प्रेमा देवी के पति तुलाराम और चालक गुलाम रसूल घायल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here