बांदा जिले में बाइक सवार दो युवकों को रविवार देर शाम बालू भरे ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत भाग निकला। तिंदवारी थाना क्षेत्र के पचासा डेरा जौहरपुर गांव निवासी जयनारायण निषाद (32) यमुना नदी में सब्जी की बारी लगाए था। वह पिता गोपाल निषाद को रविवार देर शाम खाना देने गया था। वहां गांव के ही पड़ोसी रामगोपाल सिंह (30) मिल गए। वह भी सब्जी की बारी लगाए थे। रात करीब साढ़े 10 बजे जयनारायण के साथ बाइक से रामगोपाल सिंह भी घर आ रहे थे।
बाइक बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर बेंदा केवट पुरवा के पास बांदा से फतेहपुर की ओर जा रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान विवेक सिंह ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी। तिंदवारी थानाध्यक्ष राधाकृष्ण तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
चार माह में उजड़ गया काजल का सुहाग
जयनारायण की शादी चार माह पूर्व 11 मार्च को मरका गांव निवासी काजल के साथ हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस में काजल बदहवास हो गई। उसे संभालने वाली महिलाओं की आंखें भी नम हो रही थी। सभी की जुबान से बस यही निकल रहा था कि भगवान बेचारी अभागी का अब क्या होगा। रामगोपाल छह भाइयों में चौथे नंबर का था।