मुरादाबाद में डेढ़ करोड़ के बंद हो चुके नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से पुराने और अमान्य हो चुके नोटों की भारी खेप बरामद की गई। इस दौरान तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त चल रहा सिपाही भी है।

डिग्गी में भरे मिले डेढ़ करोड़ के बंद नोट

थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, चेकिंग अभियान के तहत होंसपुरा पुलिया और हमारा पेट्रोल पंप के पास करीब सुबह तीन बजे एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो कार की डिग्गी में दो बोरियों में भरे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बरामद हुए, जिनकी कुल संख्या 22,017 थी। इनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान

पुलिस ने मौके से मोहम्मद यासीन, मोहम्मद रियाज (रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के निवासी), और विक्की गौतम (अमरोहा निवासी) को गिरफ्तार किया है। विक्की गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था, लेकिन काफी समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था।

तीन आरोपी फरार, ठगी का नेटवर्क उजागर

फैसल (संभल निवासी), सत्तार (बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र से), और यूसुफ मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बंद हो चुके नोटों को नई करेंसी में बदलवाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि उनके कुछ बैंक कर्मचारियों से संपर्क थे, जिनकी मदद से यह धोखाधड़ी की जाती थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब इस गिरोह के बैंक संपर्कों और नेटवर्क की भी गहराई से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here