बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता वाले पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों का विरोध सोमवार को हिंसक हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर दिया और संस्थान प्रबंधन से भिड़ गए। पुलिस ने स्थिति काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब 24 लोग घायल हुए, जिनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्रों का आरोप है कि एलएलबी, बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी कोर्स बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता के बिना संचालित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए देर रात डीएम आवास के सामने धरना प्रदर्शन भी किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि कोर्स मान्यता प्राप्त है और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और घायलों का इलाज चल रहा है।