बाराबंकी: ट्रक के नीचे आने से चाचा भतीजी की दर्दनाक मौत

बाइक से जा रहे चाचा- भतीजी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में नीचे आ गए और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी अनिल कुमार (36) पुत्र रामजियावन मंगलवार को अपनी भतीजी रिषू (23) पुत्री देशराज निवासी ग्राम जफरपुर थाना रामनगर को बाइक से घर छोड़ने के लिए जा रहा था।

फतेहपुर रामनगर मार्ग पर ग्राम नबीगंज के निकट ट्रक को ओवरटेक करते समय बाईक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे घुस गई, जिसके कारण चाचा भतीजी को ट्रक ने रौंद दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर भेजा, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here