बरेली: शराबी पति ने रुपयों के लालच में पत्नी को देह व्यापार में धकेला

बरेली में एक जुआरी ने पैसों की खातिर पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। विरोध करने पर बदायूं के कुंवरगांव कस्बे में ले जाकर बंधक बना दिया। मामले की सूचना वन स्टॉप सखी सेंटर पहुंची तो महिला को मुक्त कराकर उसकी काउंसलिंग की गई। बुधवार को इस मामले में महिला ने पति समेत दर्जन भर के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 19 साल पहले हुई थी। पति शराबी और जुआरी है। घर का सामान, जेवरात आदि सब कुछ उसने शराब और जुआ खेलने में उड़ा दिया फिर उनसे जबरन देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। पति रकम लेकर उसे दूसरे लोगों के साथ कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म कराता था। विरोध करने पर पति हत्या करने की धमकी देता था। पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

20 जनवरी को पति करीब दर्जन भर लोगों को लेकर आया और उन्हें एंबुलेंस से उठाकर बदायूं के कुंवरगांव कस्बे में ले गया और वहां एक घर में बंधक बना दिया। एक महीने पहले किसी तरह उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार को सूचना दी तो उन्होंने टीम भेजकर उन्हें मुक्त कराया। काउंसलिंग के बाद बुधवार को महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई

महिला ने पहले पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से किया था इनकार
जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि महीने भर पहले महिला को शराबी पति के चंगुल से मुक्त कराया गया था। काउंसलिंग के दौरान उसने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया और पति के साथ रहने की बात कही। बाद में उसने कार्रवाई की बात कही तो रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here