बरेली: हिस्ट्रीशीटर घर में चला रहा था स्मैक फैक्टरी, भाई समेत गिरफ्तार

बरेली में स्मैक तस्करी के लिए चर्चित फतेहगंज पश्चिमी में एक बार फिर तस्करी का बड़ा खेल उजागर हुआ है। पुलिस ने सराय मोहल्ले के एक घर में दबिश देकर चार किलो से अधिक स्मैक बरामद की है। नदीम और मोहसिन को गिरफ्तार कर 14 किलो कैमिकल पाउडर भी मिला है, जिससे स्मैक बनाई जा रही थी। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। 

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला सराय नई बस्ती में दबिश दी। पुलिस ने नदीम उर्फ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को धर दबोचा। घर की तलाशी लेने पर चार किलो 82 ग्राम स्मैक, 1.8 किलो पावर पाउडर और 12.2 किलो कट पाउडर बरामद किया। इनके पास से दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिले, जिनसे वजन तोलकर स्मैक बाहर भेजते थे।

हिस्ट्रीशीटर है नदीम 
थाने लाकर पूछताछ की तो शुरू में दोनों खुद को बेगुनाह बताने लगे, लेकिन बाद में भेद खुल गया। पता चला कि नदीम थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अपने घर में ही स्मैक बनाता है। नदीम के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाने में पांच मुकदमे दर्ज है। मोहसिन स्मैक की सप्लाई में उसकी मदद करता है। उसके खिलाफ यह पहला मुकदमा है।

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने बेहतर काम किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। अन्य नाम प्रकाश में आए तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

कैंट पुलिस ने चरस के साथ दो आरोपी पकड़े
कैंट थाना पुलिस ने 160 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा मंगलवार रात बुखारा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। यहां दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली तो थाना सुभाषनगर के करेली मठिया निवासी मंजीत के पास 90 ग्राम और आशुतोष सिटी इज्जतनगर के मनोज सागर की जेब से 70 ग्राम चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here