उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की उत्तम नगर कॉलोनी में एक युवक, उसकी पत्नी और 3 माह की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इसमें तीन माह की बेटी और उसकी पत्नी की हत्या होने की बात सामने आ रही है, जबकि युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस में कमरे का दरबाजा तोड़कर शव कब्जे में लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.