बरेली: यूट्यूबर जावेद की कार से कुचलकर मासूम की मौत

बरेली के बारादरी थाने के हजियापुर निवासी चर्चित यूट्यूबर जावेद की कार से मोहल्ले में ही चार साल की बच्ची इनाया की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बच्ची के परिवार व बस्ती के लोगों ने बारादरी थाने पहुंचकर विरोध जताया। पुलिस ने जावेद को हिरासत में ले लिया है।

चर्चित यूट्यूबर जावेद शोएब हजियापुर का निवासी है। सोमवार शाम वह कार से घर की ओर जा रहे थे। कार ड्राइवर अरबाज चला रहा था और जावेद बगल की सीट पर बैठा था। मॉडल टाउन चौकी से हजियापुर चुंगी की ओर बढ़ते ही बच्चों के साथ खेल रही चार साल की बच्ची इनाया को जावेद की कार ने कुचल दिया। स्थिति यह थी कि कार की जिस साइड में बच्ची दबी वहां से खून का फौव्वारा बह निकला जो कार के अंदर तक आया। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही दौड़कर कार को रोक लिया।

भीड़ ने जावेद और ड्राइवर को घेरा 
इसके साथ ही बारादरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भीड़ के बीच घिरे जावेद और ड्राइवर अरबाज को पुलिस साथ में थाने ले गई। पीछे से बच्ची की मां शबनम और बस्ती के तमाम लोग थाने जा पहुंचे। उन्होंने जावेद व ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। इंस्पेक्टर क्राइम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि परिवार को भरोसा दिलाया गया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। परिवार के साथ आए लोग अब चले गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

four year old girl died after being crushed by the car of YouTuber Javed in Bareilly

मुंबई में बढ़ई का काम करते हैं पिता
इनाया तीन भाई बहनों में सबसे छोटी और लाड़ली थी। उसके पिता फिरासत मुंबई में बढ़ईगिरी का काम करते हैं। मां शबनम घर पर रहकर बच्चों की परवरिश कर रही हैं। घटना के वक्त वह बच्चों के साथ खेल रही थी। शबनम ने पति को बेटी की मौत की सूचना दी तो वह मुंबई से निकल पड़े हैं। परिवारवालों के अनुरोध पर दरगाह आला हजरत प्रबंधन ने डीएम से रात में ही बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की अपेक्षा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here