बरेली: ताजिया जलूस में बवाल, जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोग घायल

भोजीपुरा के गांव मझौआ गंगापुर में ताजिया के साथ डीजे बजाने को लेकर विवाद के बाद हुए पथराव में जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोग घायल हो गए। गांव में पुलिस और आरएएफ तैनात कर दी गई है।

मझौआ गंगापुर में ताजिया के साथ डीजे बजाया जा रहा था। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे का विरोध किया। पुलिस ने डीजे बंद करा दिया लेकिन इसके बाद ढोज बजाने पर विवाद हो गया। फिर दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया। इसमें जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र गंगवार समेत दो लोग घायल हो गए। लालता प्रसाद के मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध समेत कई अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तनाव के चलते गांव में पुलिस और आरएएफ तैनात की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here