बरेली: भाजपा नेता और उनकी पत्नी पर एससी-एसटी एक्ट की रिपोर्ट

बरेली में भाजपा नेता आर्येंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी मामले में पहले भाजपा नेता की ओर से रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।

यूट्यूबर अजितेश कुमार ने आंवला से भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आर्येंद्र मिश्रा, उनकी पत्नी समिता मिश्रा, साथी नितिन गुप्ता और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजितेश ने बताया कि उनकी पत्नी साक्षी ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। समिता ने पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किया तो वीडियो बनाकर उनके कमेंट का विरोध जताया था। 

ये आरोप लगाए 
इसके बाद नितिन गुप्ता फोन करके धमकी देने लगा। कुछ देर बाद संदेश कन्नौजिया ने मिलने के लिए दफ्तर बुलाया। अजितेश संदेश से बात कर रहे थे, तभी आर्येंद्र मिश्रा, समिता मिश्रा, नितिन गुप्ता और दो अज्ञात लोग आ धमके। ये लोग उनकी पिटाई करने लगे और वीडियो हटाने के लिए कहने लगे। आर्येंद्र मिश्रा ने गला दबाकर मारने और गाड़ी में डालकर अपहरण करने की कोशिश की। इन लोगों ने जातिसूचक गालियां दीं। 

आईजी के आदेश पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले पूर्व सांसद के खास आर्येंद्र मिश्रा ने भी सुभाषनगर थाने में अजितेश और और उसकी पत्नी साक्षी के खिलाफ रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें कि आर्येंद्र मिश्रा पर पहले सुभाषनगर थाने के घेराव व जमीन के मामलों को लेकर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैंं।

जांच में निराधार मिले थे आरोप : आर्येंद्र
आर्येंद्र मिश्रा ने बताया कि संदेश कन्नौजिया का दफ्तर बारादरी थाना क्षेत्र में है। यही तहरीर अजितेश ने कुछ समय पहले बारादरी पुलिस को दी थी। इसमें जांच की गई तो आरोप निराधार मिले। पुलिस ने इस जांच रिपोर्ट की प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई थी। अब अजितेश ने दूसरे थाने में यह मामला दर्ज करा दिया है। इसमें कुछ लोगों की साजिश है जो जल्दी सामने आ जाएगी। अजितेश और उसकी पत्नी के खिलाफ पहले ही वह रिपोर्ट करा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here