बरेली: आरोपियों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- अब कभी नहीं करेंगे पत्थरबाजी

बरेली पुलिस ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के खास सहयोगी और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। नदीम के पास से वह वायरलेस हैंडसेट भी बरामद किया गया, जिसे उसने पुलिसकर्मी से छीना था। एसएसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया। आरोपियों ने पुलिस लाइन में हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में किसी प्रकार के पत्थरबाजी या उपद्रव से दूर रहने का आश्वासन दिया।

एसएसपी के अनुसार, नदीम खान 26 सितंबर के दिन हुए बवाल के दौरान भीड़ को उकसाने और प्रदर्शन की अगुवाई करने में सक्रिय था। कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय के नेतृत्व में टीम उसकी तलाश में लगी थी और रविवार रात को उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि नदीम ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी से वायरलेस सेट छीन लिया था, जिसका इस्तेमाल वह पुलिस की गोपनीय जानकारी सुनने के लिए कर रहा था।

कोतवाली पुलिस ने नदीम के साथ ही मुस्तकीम, जफरुद्दीन, मोहम्मद इमरोज, मुसरोफ शेख, शमशेर रजा, मोहम्मद उवैस, राहिल, मोहम्मद साजिद, समीर, जीशान, फैसल, तौहीद खान और फरमान को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ।

बारादरी पुलिस ने कसाई टोला क्षेत्र से उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, कलीम, मोबीन, नाजिम रजा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन पुत्र छोटेशाह, अरशद और सुब्हान को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने बवाल के मुख्य साजिशकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है और भविष्य में ऐसे घटनाओं की रोकथाम के लिए सतर्क रहने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here