उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी में नैनीताल हाइवे के किनारे स्थित एक मकान की मालकिन अफरोज बेगम का आरोप है कि कुछ भूमाफिया लंबे समय से उनके घर पर कब्जा करना चाहते थे. वे पहले भी कई बार धमकी दे चुके थे. जबरदस्ती कब्जा नहीं कर पाए तो उन्होंने गुरुवार रात करीब 30-40 लोगों के साथ आकर दो बुलडोजर से घर को तोड़ दिया. जब बुलडोजर चलाया गया उस समय घर में लोग सो रहे थे.
अचानक हुए इस हमले से अफरोज बेगम, हाजी सईद अहमद, नसीम अहमद और शिफा मकान के मलबे में दबकर घायल हो गए. इसके अलावा घर के अन्य लोगों ने बाहर आकर विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया.
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर बहेड़ी थाना पुलिस, डायल 112 और सीओ अरुण कुमार पहुंचे. पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकले. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों को नामजद किया है. वहीं 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गईं.
पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें सूरजपाल, अमरजीत, लक्की, अमित और दीपक शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी को किच्छा नदी के पास से पकड़ा और घटना में इस्तेमाल किया गया बुलडोजर भी जब्त कर लिया. लेकिन अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही.
पुलिस ने किया गिफ्तार
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी की तलाश जारी है. पुलिस ने उस बुलडोजर को भी कब्जे में ले लिया जिससे मकान गिराया गया था. वहीं गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धारा 351, 352, 115, 74, 324, 333, 109, 191 सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
भूमाफियाओं की साजिश
पीड़ित अफरोज बेगम का आरोप है कि उन्होंने यह मकान कई साल पहले खरीदा था लेकिन हरिश्चंद्र पाल, सुरेंद्र, टीकम सिंह, मनोज शर्मा, टीकम भाटी, मोहन सिंह, मोहम्मद आरिफ, अक्षय मंगलम, मंजूर अहमद, शारिक, आफताब और जावेद जैसे लोग इस पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते थे. उन्होंने पहले धमकियां दीं और जब पीड़ित परिवार ने झुकने से इनकार कर दिया तो उन्होंने बुलडोजर से मकान गिरा दिया.
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. परिवार ने पुलिस प्रशासन से ये भी अपील की है कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए ताकि आगे से ऐसी कोई घटना न हो.