बरेली: तीन और संदिग्धों ने गंवाई जान, 13 मौतों की ऑडिट में कोई डेंगू पॉजिटिव नहीं

बरेली में डेंगू संदिग्धों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी तीन लोगों ने जान गंवाई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार नहीं। विभाग की ओर से कराई गई डेथ ऑडिट में अब तक किसी भी डेंगू पीड़ित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। दावा है कि अब तक 13 डेथ ऑडिट में छह मृतकों का एनएस-1 कार्ड टेस्ट पॉजिटिव था। जबकि, दो टाइफाइड, तीन टीबी, एक शुगर और एक मरीज हैमरेज की चपेट में था।

इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के प्रभारी एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास और उनकी टीम डेंगू संदिग्धों की मौतों की जांच कर रही है। अब तक सुभाषनगर में एक, आलमपुर जाफराबाद में तीन, नवाबगंज में एक, भमोरा में पांच, मझगवां में एक, मीरगंज में एक, शीशगढ़ में एक मौत का ऑडिट हुआ है। 

रिपोर्ट के मुताबिक छह मृतक डेंगू संदिग्ध थे पर उनकी एलाइजा जांच नहीं कराई थी। लिहाजा, डेंगू की पुष्टि नहीं हो सकी। जबकि, परिजनों ने अस्पताल की ओर से डेंगू का मरीज बताकर इलाज शुरू करने की बात कही है। मामले में संबंधित निजी अस्पतालों से जवाब-तलब किया जाएगा।

किशोरी और दो युवकों की मौत
शुक्रवार को भोजीपुरा के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी प्रदीप शर्मा की डेंगू संदिग्ध बेटी अलका (17) की निजी अस्पताल में मौत हो गई। गांव में दर्जनभर अन्य लोग भी तेज बुखार की चपेट में हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चौधरी ने जांच शिविर लगाने की बात कही है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा निवासी दुर्गाप्रसाद दिवाकर के बेटे शिवप्रसाद (22) की भी मौत हुई है। वहीं, कांधरपुर में भी एक युवक की मौत हो गई है। परिजनों ने उसके डेंगू संदिग्ध होने की बात कही है।

डेंगू के 30 नए मरीज मिले, 688 पहुंचा आंकड़ा
शुक्रवार को बुखार की चपेट में रहे 300 मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के 30 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा 87 डेंगू संदिग्ध मरीजों के सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जिले के 218 गांवों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। अब तक 2.10 लाख घरों की जांच में आठ हजार घरों में डेंगू के लार्वा मिले, जिन्हें नष्ट कराया।

प्लेटलेट्स के लिए बढ़ती जा रही है कतार
डेंगू के मरीजों की बढ़ती तादाद से प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ रही है। निजी अस्पतालों में भर्ती ज्यादातर मरीजों को जंबो पैक चढ़ाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल के ब्लड यूनिट प्रभारी डॉ. यूवी सिंह ने बताया कि अस्पताल में 18 यूनिट प्लेटलेट्स हैं। भर्ती मरीजों को प्लेटलेट्स निशुल्क दी जा रही हैं। आईएमए ब्लड बैंक में भी रोज 250 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग है। लोग रक्तदाता साथ लेकर पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here