फिर चला बीडीए का बुलडोजर: अवैध तरीके से बसाई जा रही आठ कॉलोनी ध्वस्त

बरेली के कैंट और सुभाषनगर क्षेत्र में एक बार फिर बीडीए का बुलडोजर चला। बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से विकसित की जा रही आठ कॉलोनियों के लिए कराए जा रहे निर्माण को ध्वस्त कराया। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर बनाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बीडीए की टीम ने गुरुवार को सबसे पहले लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही कॉलोनी के स्थल विकास कार्यों को गिराया गया। इसे संजीव पटेल विकसित करा रहे थे। इसके बाद ओमप्रकाश, लक्ष्मीनारायण की ओर से करीब दस हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल की कॉलोनी विकसित करने के लिए किए गए निर्माण ध्वस्त किए गए। कैंट क्षेत्र में ही देवानंद, वीरेंद्र पाल की ओर से बनाई जा रही सड़क व नाली तोड़ी गई। 

लक्ष्मीनारायण ने कैंट और सुभाषनगर में चार-चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व हरीशंकर ने सुभाषनगर क्षेत्र में लगभग 7000 वर्ग मीटर व वीरेंद्रपाल ने बदायूं रोड पर जुए की पुलिया के निकट सड़क, नाली आदि का निर्माण अवैध तरीके से करा रहे थे। इन सभी को ध्वस्त किया गया है। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कराए गए थे। 

बदायूं रोड के किनारे भी हो चुकी है कार्रवाई 
कैंट और सुभाषनगर क्षेत्र में बुधवार को भी अवैध तरीके से विकसित की जा रही सात कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई थी। बीडीए ने बुलडोजर से अवैध निर्माण का ध्वस्त कराया। इसी तरह 31 दिसंबर को बदायूं रोड की पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला था। यहां भी अवैध निर्माण कराया जा रहा था। मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here