भदोही जिले के औराई कोतवाली के तिउरी गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन सर्विसलेन पर ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों बाइक से महराजगंज बाजार में खरीदारी करने गए थे। वहां से लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में एक युवक को मंगलवार को लड़की वाले देखने आ रहे थे। जिसकी घर में तैयारी चल रही थी।
घर में मेहमानों के स्वागत की चल रही थी तैयारी
औराई कोतवाली के बासदेवपुर निवासी कल्लू सरोज के पुत्र रिंकू (20) 12वीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसको लड़की वाले देखने आ रहे थे। जिसको लेकर घर में तैयारियां चल रही थी। मेहमानों के स्वागत के लिए रिंकू सामानों की खरीदारी करने महराजगंज बाजार जा रहा था। उसके साथ ही उसके चचेरे भाई अमर (19) पुत्र संतोष और अमित (18) पुत्र सखीचंद सरोज भी चल दिए।
बताया जा रहा है कि बाजार से खरीदारी के बाद वे वापस बासदेवपुर घर लौट रहे थे। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन सर्विसलेन पर तिउरी गांव के पास अचानक सामने एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों हाईवे खुले नाले में जा गिरे।
परिवार में मचा कोहराम
टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को औराई ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया। बताया जा रहा है कि रिंकू दो भाईयों में छोटा है। वहीं अमर दो भाईयों और अमित तीन भाईयों में बड़ा था। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।
सीओ नरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना तिउरी गांव के पास सर्विसलेन पर हुई थी। तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कराई जा रही है।