रामपुर: गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए चार किशोर डूबे, एक को गोताखोर ने बचाया

मसवासी में गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए चार किशोर कोसी नदी में डूब गए। स्थानीय तैराक ने एक को बचा लिया, जबकि तीन युवक तेज बहाव के कारण हाथ नहीं आ सके। सूचना पर सीओ अतुल कुमार पांडेय और कोतवाल सहित चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद किशोरों की तलाश चल रही है। शनिवार को उत्तराखंड काशीपुर के कचनाल गाजी गढ्ढा कालोनी वार्ड 40 के लोग गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने आए थे। इस दौरान नागेश( 22), दक्ष (17), विकास (17)  व हिमांशु (17) नदी में नहाने के लिए कूद गए।

गहरी और तेज बहाव के कारण किशोर नदी की धार में बहते चले गए। इसको देख प्रतिमा विसर्जन करने वालों को हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराकों ने हिमांशु को बचा लिया। बहाव तेज होने के कारण तीन किशोरों पकड़ में नहीं आए।

सीओ अतुल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पर तहसीलदार आकाश संत और नायब तहसीलदार लोकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सीओ अतुल पांडेय ने बताया की कोसी नदी में डूब युवकों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here