विधायक थप्पड़ कांड मामले में बड़ा एक्शन, अवधेश और पुष्पा सिंह पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी में हुए विधायक थप्पड़ कांड का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. मामले में विधायक योगेश वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई तब हुई जब विधायक योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है.

इस पूरे प्रकरण में पहले विधायक की तहरीर को लेकर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन जब विधायक वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, तो मामला गंभीरता से लिया गया. पुलिस ने बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनकी सहयोगी पुष्पा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है.

व्यापारी नेता पर भी हमले का खुलासा

मुकदमा दर्ज होने के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसी घटनाक्रम से पहले व्यापारी नेता राजू अग्रवाल की भी जमकर पिटाई की गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजू अग्रवाल को बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो वायरल से गरमाया मामला

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी में माहौल काफी गर्म हो गया है. वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि जब व्यापारी नेता राजू अग्रवाल की पिटाई हो रही थी, तब पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को मूकदर्शक बनकर देखा. पुलिस की इस निष्क्रियता को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस घटना के बाद अधिवक्ता और व्यापारी संघों के बीच तनाव बढ़ गया है. दोनों पक्षों में काफी पहले से विवाद चल रहा था, जो इस पिटाई कांड के बाद खुलकर सामने आया. अब यह मामला राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है.

जांच के बाद पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में पुलिस की निष्क्रियता की भी जांच की जा रही है कि आखिर घटना के वक्त पुलिस ने क्यों हस्तक्षेप नहीं किया. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और क्षेत्र में शांति बहाल हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here