बसपा को तगड़ा झटका: यहां पांच साल में 3.32 लाख मतदाताओं ने फेरा मुंह

कभी बसपा का गढ़ रहे सहारनपुर में पार्टी का जनाधार पांच सालों में कमजोर पड़ गया। बीते पांच साल में 3,32,865 मतदाताओं ने बसपा से मुंह फेरा है। यही वजह रही कि इस बार बसपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। किसी भी विधानसभा सीट पर जीत नहीं मिल पाई।

लोकसभा चुनाव के परिणाम चार जून को घोषित किए गए थे। सहारनपुर लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और तीसरे स्थान पर बसपा के माजिद अली रहे।

2019 के लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो बसपा का वोट बैंक खिसका है। 2019 में बसपा प्रत्याशी हाजी फजलर्रहमान को सहारनपुर लोकसभा सीट पर 5,13,218 वोट मिले थे। इस बार बसपा प्रत्याशी माजिद अली 1,80,353 वोट ही ले पाए। 3,32,865 मतदाताओं ने बसपा से मुंह फेर लिया। इतना ही नहीं बसपा ने किसी भी विधानसभा सीट पर जलवा कायम नहीं रखा।

इस चुनाव में बसपा के वोटर का झुकाव गठबंधन की तरफ रहा। चाहे 2014 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2019 का। 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी जगदीश राणा को 2,34,691 वोट मिले थे। इस बार बसपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here