उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लेते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) का स्थानांतरण कर दिया। इसके साथ ही छह प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इस कदम को राज्य के प्रशासनिक तंत्र को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।