बिजनौर: फैसल वारसी की लॉरेश बिश्नोई को सीधी चुनौती, सरकार से मांगा मौका

यूपी के बिजनौर स्थित स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर लॉरेंस बिश्नोई के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही कहा कि यदि सरकार उन्हें मौका दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई व उसके नेटवर्क को नेस्तनाबूत कर देंगे।

स्योहारा पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी का सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा है। इस 24 मिनट 41 सेकेंड की वीडियो में उन्होंने नगर के विकास पर चर्चा की। उसी वीडियो में पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी ने महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरे दुख का इजहार किया है। उनसे न मिल पाने पर भी मलाल किया। 

आगे उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार से मांग की। साथ ही वीडियो में कहते साफ दिख रहे हैं कि यदि सरकार उन्हें इजाजत दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई व उसके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने की हिम्मत रखते हैं। लेकिन वे कानून के हाथों मजबूर हैं, परेशान हैं। अगर कोई मौका मिला तो ऐसे लोगों को चंद घंटो में खत्म करा सकता हूं। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी इंसान की जिन्दगी छीनने का अधिकार नहीं हैं। इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी का कहना है कि उन्होंने जो भी वीडियो में कहा वह सही कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here