बिजनौर: साईकिल सवार साधु को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंपा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हल्दौर थानाक्षेत्र में एक साधु को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर दी गई। बताया गया कि साधु बच्चे को थैले में डालकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने साधु को पकड़ लिया और उसको जमकर पीटा। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने साधु को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस साधु को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार अम्हेड़ा के निकट शनिवार को साइकिल पर सवार एक साधु को कुछ ग्रामीणों ने  सल्लाहपुर मार्ग की ओर जाते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली।

ग्रमाीणों का आरोप है कि साधु बच्चा चोर है और वह एक बच्चे को थैले में डालकर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था।

चांदपुर के मंदिर में रहता है साधु
साधु को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने यह सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अम्हेड़ा पुलिस साधु को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों के अनुसार साधु हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव ननुपुरा निवासी केहर सिंह चांदपुर क्षेत्र के गांव मिठनपुर चमडौला के एक मंदिर में रहता है।

बताया कि कुछ दिनों से वह अपने गांव में रह रहा था। साधु ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह गांव सल्लाहपुर निवासी अपने बहनोई वीरेंद्र सिंह के यहां जा रहा था। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही साधु से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here