घर के अंदर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी छत से आया और मुख्य द्वार खोलकर फरार

गांव श्यामीवाला में बीती रात लगभग एक बजे अशोक (29) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला आरोपी धारदार हथियार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और विवाद, प्रेम प्रसंग समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

श्यामीवाला निवासी चंद्रपाल के बेटे अशोक कुमार घर में सो रहा था, तभी रात करीब एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते घर में घुसा और अशोक के गले पर तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया। चेहरे पर भी आरोपी ने तीन वार किए। अशोक मौके पर ही दम तोड़ बैठा। वारदात के बाद हत्यारा घर का मुख्य दरवाजा खोलकर फरार हो गया।

अशोक के कमरे के पास उसकी मां मुन्नी और बहन स्वाति सो रही थीं। आवाज सुनकर वे जाग गईं और दरवाजा खोलकर आरोपी को भागते हुए देखा। इसके बाद वे अशोक के कमरे में गईं, जहां उनका खून से लथपथ शव देखकर होश उड़ गए।

मंडावली थाना पुलिस, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ नितेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से मिला धारदार हथियार व मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

परिवार के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा बंद था, इसलिए पुलिस को शक है कि हत्यारा छत के रास्ते से आया और हत्या के बाद मुख्य दरवाजा खोलकर भागा। मृतक अशोक मजदूरी करता था और कम पढ़ा-लिखा था।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की हत्या किसी परिचित या नजदीकी व्यक्ति द्वारा ही की गई होगी। इसलिए विवाद या प्रेम संबंध के कारण की भी जांच की जा रही है। चेहरे और गले पर किए गए ज़ोरदार वार से प्रतीत होता है कि हत्यारा गुस्से में था और बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया।

एसपी अभिषेक झा ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है और जांच की टीम सक्रिय है। जल्द ही इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here