रुड़की से रुद्रपुर जाते समय हादसा, मां-बेटे की जान गई, पत्नी घायल

धामपुर। नेशनल हाईवे-74 पर रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव चक सहजानी के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को धामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के निवासी थे और रविवार सुबह रुड़की से रुद्रपुर की ओर जा रहे थे।

रुड़की निवासी प्रीति भट्ट ने बताया कि वह अपने पति और सास के साथ निजी कार से रुद्रपुर जा रही थीं। जब वे चक सहजानी गांव के निकट पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके 30 वर्षीय पति चंद्रशेखर भट्ट और 55 वर्षीय सास माधवी भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। वहीं दूसरी कार में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here