बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में बुधवार को खेत में घास काटने गए पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का शव गन्ने के खेत में और पुरुष का शव धान के खेत में पाया गया। दोनों के गले पर इंजेक्शन जैसी सूजन और निशान मिले हैं। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक शवों को उठाने से रोककर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रवेंद्र (35) अपनी पत्नी गीता (32) के साथ सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद खेत में घास काटने गया था। दोपहर बाद तक दोनों के न लौटने पर परिजन खोज में निकले। धान के खेत में बेल के पेड़ के नीचे प्रवेंद्र का शव पड़ा मिला, जिसे परिजन घर ले आए। इसके बाद गीता की तलाश शुरू हुई, तो उसका शव पास के गन्ने के खेत में बरामद हुआ। दोनों के गले पर सूजन और सुई चुभने जैसे निशान देखे गए हैं। आशंका है कि किसी ने गला दबाकर या नशीला इंजेक्शन देकर हत्या की है।
घटना की सूचना पर सीओ देशदीपक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन घंटे के बाद लोगों को समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीओ देशदीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल हत्या के हर पहलू की जांच की जा रही है।