डंपर एचटी लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आकर ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे परिचालक ने उपचार के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक चालक व परिचालक मुरादाबाद जनपद के शरीफ नगर के रहने वाले थे
सोमवार सुबह लगभग नौ बजे धामपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट स्थित रायल धर्मकांटे पर बजरपुर उतारने के बाद डंपर वापस हो रहा था। इस दौरान डंपर का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन से टकरा गया, जिससे डंपर में करंट फैल गया।
करंट की चपेट में आकर डंपर के टायरों में आग लग गई। बाहर खड़े लोगों द्वारा शोर मचाने पर डंपर चालक 28 वर्षीय सैफुल पुत्र तस्लीम निवासी शरीफनगर ठाकुरद्वारा ने डंपर से कूदने का प्रयास किया, लेकिन खिड़की का हैंडल पकड़ने तथा जमीन से स्पर्श होने की वजह से वह करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया तथा उसकी मौके पड़ी मौत हो गई।
परिचालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
डंपर के पीछे का दरवाजा बंद कर रहा परिचालक सुहेल पुत्र साहिर निवासी शरीफनगर करंट लगने से सड़क पर भरे पानी में मुंह के बल गिर गया। विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद सुहेल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए ।