बिजनौर–बदायूं स्टेट हाईवे पर रविवार देर रात एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में नजीबाबाद की रहने वाली बाला वर्मा (55) और उनकी पुत्रवधू मानसी (22) की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा शुभम (25) और कार चालक आर्यन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गजरौला से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद की रमेश कॉलोनी निवासी बाला वर्मा अपने बेटे शुभम, पुत्रवधू मानसी और कार चालक आर्यन के साथ रविवार सुबह गजरौला गई थीं। वहां उन्होंने अपनी बेटी के दांपत्य जीवन में चल रही कलह सुलझाने की कोशिश की। देर रात परिवार नजीबाबाद लौट रहा था, तभी दारानगर गंज के पास कार चांदपुर की ओर जा रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाला वर्मा और मानसी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे में घायल शुभम और आर्यन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाला वर्मा नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थीं। उन्हें यह नौकरी पति के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे से करीब तीन वर्ष पूर्व मिली थी। बेटा शुभम सहनपुर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। उसकी शादी मानसी से मई 2024 में हुई थी, लेकिन महज़ पंद्रह महीने बाद ही मानसी की मौत से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही से हुआ है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।