भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, संपत्ति विवाद बना वजह

भोगपुर (जलीलपुर)। क्षेत्र के भोगपुर गांव में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बुधवार दोपहर संपत्ति को लेकर हुई कहासुनी के बाद बड़े भाई मदन सिंह ने छोटे भाई कमल सिंह (48) की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी स्वर्गीय रामपाल सिंह के घर में उनका बड़ा बेटा मदन सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। इसी घर में छोटा भाई कमल और वृद्ध मां भी साथ रहते थे। परिवार में पहले ही एक भाई की मृत्यु हो चुकी है।

बुधवार को दोपहर के समय मदन और कमल के बीच संपत्ति से जुड़े पुराने विवाद को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इस दौरान मदन ने कुल्हाड़ी से हमला कर कमल को मौत के घाट उतार दिया। कमल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वारदात के बाद मदन भाग निकला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विवाद की जड़ पिता की मृत्यु के बाद हुए खर्च और जमीन के बंटवारे से जुड़ी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अविवाहित कमल अपनी जमीन का हिस्सा बेचना चाहता था, जिसे लेकर परिवार में तनाव चल रहा था। घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here