पत्नी के वियोग में बीएसएफ जवान ने डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में लगाई छलांग


बिजनौर जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र स्थित वेदविहार कॉलोनी के 31 वर्षीय राहुल, जो बीएसएफ में तैनात थे, ने शनिवार को अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर बैराज पुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया गया कि राहुल की पत्नी ने 19 अगस्त को गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की थी और तब से उसकी तलाश जारी थी। पत्नी के वियोग और घरेलू विवाद से आहत होकर राहुल ने यह कदम उठाया।

प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी, विवाद बना त्रासदी का कारण
करीब पांच साल पहले राहुल ने प्रेम विवाह किया था। शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन हाल ही में पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। आपसी कलह इतनी गहरी हो गई कि पहले पत्नी ने गंगा में छलांग लगाई और अब राहुल ने भी बेटे संग नदी में कूदकर जीवन समाप्त करने का प्रयास किया।

पुलिस और गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं। घर में मातम का माहौल है और पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here